650 लीटर अवैध अपमिश्रित/देशी कच्ची शराब बरामद, लगभग 8000 लीटर लहन तथा दो भट्ठिया नष्ट, दो अभियुक्त गिरफ्तार-
पुलिस अधीक्षक मऊ श्री सुशील घुले के निर्देशन में विधानसभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत अवैध शराब कारोबार/कारोबारियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 23.02.2022 को जनपद के विभिन्न थानों द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान थाना मधुबन पुलिस व स्वाट टीम द्वारा जरिये मुखबिर की सूचना पर देहलू का पुरा से 06 ड्रमों में कुल 600 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब बरामद किया गया तथा मौके पर लगभग 8000 लीटर लहन को नष्ट करते हुए दो शराब की भट्ठीयों को नष्ट किया गया जबकि भोगौलिक परिस्थितियों का फायदा उठाते हुए अभियुक्तगण भागने में सफल रहें। इस सम्बन्ध में 02 आरोपियों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 51/22 धारा 60,60(2) आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।
थाना कोपागंज पुलिस द्वारा सहरोज बाईपास से अशरफ अली पुत्र सगीर अहमद निवासी शिवपुरा गाढ़ा थाना कोपागंज के कब्जे से एक जरिकेन में 20 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब, थाना चिरैयाकोट पुलिस द्वारा गोलू पुत्र धर्मेन्द्र उर्फ ढोला निवासी बीबीपुर सुल्तानीपुर थाना चिरैयाकोट के कब्जे से एक जरिकेन 30 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध थाना सम्बन्धित पर धारा 60 आबकारी अधिनिमय का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।
शांति भंग की आशंका में 10 व्यक्ति गिरफ्तार-
आज दिनांक 24.02.2022 को जनपद के विभिन्न थानों द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान शांति भंग की आशंका में थाना मुहम्मदाबाद पुलिस द्वारा रामाकान्त सरोज, शिवचन्द्र सरोज निवासीगण सुरहूरपुर, गोविन्द, राजबहादुर, अर्जुन, अशोक, विट्ठू निवासीगण इदारतगंज, महेन्द्र निवासी सौसार पट्टी थाना मुहम्मदाबाद, थाना रानीपुर पुलिस द्वारा रामू हरजन, रामबदन निवासीगण गोपालपुर थाना रानीपुर जनपद मऊ को अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।